मध्यप्रदेश: मुरैना में भीषण सड़क हादसे में तीन भाई-बहन की मौत हो गई।जौरा कस्बे में रहने वाले ऋषभ शर्मा (26), उसकी बहन नेहा शर्मा (19) व छोटा भाई धीरज शर्मा (17) व प्रांशु यादव (22) शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर गए थे। गुरुवार सुबह वह कार से वापस जौरा लौट रहे थे। मुरैना-सबलगढ़ रोड पर रजौधा हाउस के पास सामने से आ रहे ओवर लोड भूसे से भरे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चारों को जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋषभ, नेहा और धीरज को मृत घोषित कर दिया।
प्रांशु यादव को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था। हादसे के बाद उसने गाड़ी नहीं रोकी। लोगों ने बताया कि हादसे के समय ट्रक कार के करीब आया, तो ट्रक के दोनों तरफ तूरी लटक रही थी। जिससे कार टकरा गई। ट्रक ड्राइवर कार को घसीटते ले गया। इसके बाद लहराते हुए पलट गया।तीनों भाई बहन के पिता गोविंद शर्मा की 7 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी। गोविंद शर्मा एक व्यापारी और समाज सेवी थे।
Comments are closed.