ओडिशा: जाजपुर जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां एक खड़े ट्रक से मिनी ट्रक भिड़ गई। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी सात लोग पश्चिम बंगाल के थे। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।एसपी ने कहा, ‘हमने मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वे जाजपुर के रास्ते में हैं।
सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।’ जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पोल्ट्री सामान लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रही मिनी ट्रक एनएच-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े ट्रक से शनिवार तड़के कोहरे के कारण टकरा गया। इसके चलते मिनी ट्रक में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।
Comments are closed.