वाराणसी: छित्तनपुरा इलाके में स्थित साड़ी कारोबारी के चार मंजिला मकान में शनिवार अलसुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक से पहले तल से धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना साड़ी कारोबारी नियाज को दी। हादसे के वक्त घर में मौजूद कई लोग नींद में थे। धुआं भरने से दम घुटने लगा तो उनकीं आंखें खुल गईं और जान बचाने के लिए भागने लगे।
वे लोग जब तक नीचे उतरते तबतक पहले मंजिल पर आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। ऐसे में सभी मकान के छत पर पहुंचे और बगल के मकान की छत पर कूद कर जान बचाई।दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तबतक लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो चुका था। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मकान की दीवारें जगह-जगह से चटक गईं।
आग की लपटें देख आस पड़ोस के लोग भी सहम गए। दरअसल, आदमपुर थाना क्षेत्र का छित्तनपुरा घनी आबादी वाला इलाका है।आग की भयावहता को देखते हुए चेतगंज फायर स्टेशन से भी दमकल विभाग की दो गाड़ी पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी का पानी खत्म हुआ।
Comments are closed.