बिहार:समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर टांड़ा गांव में मां द्वारा पेंशन की राशि नहीं बांटे जाने पर गुस्साए बेटों ने मां की जमकर पिटाई कर दी।घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव की जीवछी देवी के पति बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। वह शरीर से लाचार है। पेंशन राशि उनकी पत्नी जीवछी देवी उठाती है लेकिन उक्त पेंशन राशि को लेकर उसके पुत्र कुंदन और अनिल हमेशा झगड़ा झंझट करते रहता है।
लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों भाइयों ने पेंशन राशि के लिए अपनी मां के साथ हो हल्ला करने लगा। फिर दोनों ने मिलकर मां की पिटाई शुरू कर दी यह देख कर उसकी बहन पिंकी देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो दोनों भाइयों ने अपनी बहन के साथ भी मारपीट की।बाद में हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर जख्मी मां बहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अगर घटना को लेकर मां द्वारा मुफस्सिल थाने को सूचना दी गई है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.