उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र में सुबह टहलते समय गश खाकर छात्र गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने हार्ट अटैक मौत की वजह बताई है। छात्र आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था। वह रोज सुबह टहलने निकलता था। आप को बताते चेल की मगरवारा चौकी क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा गांव के रहने वाले लल्लू उर्फ लक्ष्मीकांत साहू का इकलौता बेटा विशाल साहू (21) उन्नाव शहर के एक निजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था।
सुबह वह रोज की तरह घर से टहलने के निकल गया था। रास्ते में अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का अपने बच्चे की आकस्मिक मौत पर भरोसा ही नहीं हो पा रहा था। इस वजह से वह उसे एक निजी अस्पताल ले गए। पर वहां भी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर की ओर से हार्ट अटैक के चलते मौत कारण बताया जा रहा है। मृतक विशाल अपनी माँ का इकलौते बेटा था। जिसकी मौत की खबर सुन कर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
Comments are closed.