भागवत कथा में लीन भक्तों के ऊपर चला दी कार, 8 महीने के बच्चे की मौत
14 लोग हुए घायल
Rj news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अजीबोगरीब हादसा हुआ है। नशे की हालत में एक ड्राइवर ने कार भागवत कथा सुन रहे लोगों पर चढ़ा दी। इस घटना में 8 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई को जिले के एडिशनल एस ने बताया कि मुड़िया गांव में जहां यह हादसा हुआ वहां कथा चल रही थी। कार का ड्राइवर नशे में था। उसे पता ही नहीं चला कि गाड़ी स्टार्ट हो गई है।
Sitapur, UP| 8-month-old child killed & 14 people injured after a car rammed into crowd during Bhagwat Katha in Mudia village. Driver of car, namely Rajnish was under influence of alcohol, vehicle got started by mistake & he didn’t realise it: Additional SP, Southern pic.twitter.com/XB9CS13YlK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
Comments are closed.