मथुरा:यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रविवार रात करीब 11.30 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई।जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला से बस रवाना हुई थी, जो बिहार में दरभंगा जा रही थी। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले लोग करीब नौ बजे बस में सवार हुए थे। हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे, लेकिन बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आगरा की ओर जा रही शिव प्रकाश ट्रेवल्स की बस पहले डिवाइडर से टकराई और पलट गई।
सूचना पर सुरीर पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम मांट इंद्रनंदन सिंह और सीओ रविकांत पाराशर मौके पर पहुंचे और अपने निर्देशन में घायलों व हताहतों को उपचार के लिए रवाना करवाया।बस पलटने से नोएडा से आगरा लाइन पूरी तरह जाम हो गई। ऐसे में क्रेन मंगवाकर बस को साइड में करवाने के प्रयास रात 12 बजे तक जारी थे। मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जुट गई, जिससे बचाव कार्य में व्यवधान आया।
Comments are closed.