हरियाणा: करनाल जिले में देर रात स्कॉर्पियो की टक्कर से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा असंध-खेड़ी सरफली रोड पर पीर की मजार के पास हुआ।जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को पानीपत में रामकुमार के भतीजे प्रवीण के लड़के हर्ष का जन्मदिन समारोह था। वह फोटोग्राफर ओम प्रकाश को साथ लेकर पानीपत गया हुआ था। जन्मदिन समारोह से वापस घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
पुलिस को दी शिकायत में मनदीप ने बताया कि उसका पिता राम कुमार फोटोग्राफर ओम प्रकाश के साथ बाइक पर पानीपत से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे खेड़ी सरफली से पहले पीर की मजार के पास पहुंचे तो सामने से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।इससे पहले आरोपी गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था। अस्पताल में दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Comments are closed.