नेबुआनौरंगिया कुशीनगर मंसाछापर: विशुनपुरा ब्लॉक मुख्यालय के गांव खेसिया स्थित ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे 11 गांवों में पेयजल का संकट गहरा गया है। करीब एक माह पूर्व मंसाछापर बाजार में निजी कंपनी के टॉवर का केबल लगाने के दौरान पानी आपूर्ति का पाइप फट गया था, जिस वजह से पानी आपूर्ति बाधित है।
ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान के प्रतिनिधि ने निजी खर्च से पाइप को ठीक कराया, लेकिन अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।ओवरहेड टैंक से खेसिया, जोगी छपरा, नंदलाल छपरा, सोहनपुर, कुरमौल, पर्वत छपरा, डुमरी, बेतिया, आधार छपरा समेत 11 गावों में पानी की आपूर्ति होती है। गांव के 675 लोगों ने कनेक्शन लिए हैं।
निजी कंपनी के टॉवर का केबल लगाने के दौरान पाइप फट गया, जिससे गांवों में आपूर्ति बाधित है। इस समस्या पर खेसिया के प्रधान के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र यादव ने निजी खर्च से क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराई। इसके बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी है। गांव के रितेश गुप्त, राजू वर्मा, गोलू आदि लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी जल निगम के कर्मी क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
इससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। इन लोगों ने चेताया कि यदि शीघ्र जलापूर्ति नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।इस संबंध में जलनिगम के एक्सईएन (ग्रामीण) अनुराग गौतम ने बताया कि इस गांव में पाइप फटने से जलापूर्ति की समस्या आई है। पाइप की मरम्मत कराने के लिए संबंधित को निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
Comments are closed.