राष्ट्रीय जजमेंट कानपुर देहात सिकंदरा तहसील क्षेत्र आलमपुर गाँव के सामने नेशनल हाईवे के किनारे बने मेवाती ढाबा का है । जहाँ ढ़ाबे के ऊपर बने कमरे में ढाबा संचालक सोनू (30) पुत्र स्व. हरिशंकर कमरे में लटका मिला । घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे में लगे लोहे के गेट को ग्राइंडर मशीन से काटकर शव को अपने कब्जे में लिया । घटना को सूचना मिलते ढाबा संचालक के परिजन भाई मोनू और मिथुन मौके पर पहुँचे ।
परिजनों ने बताया कि सोनू दूसरे नम्बर का भाई है । जिसकी अभी शादी नही हुई थी और ढाबे में रहकर ही ढाबे को चलाता है । वही ग्रामीणों ने बताया की सोनू बहुत मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था और उसके पिता का बचपन मे ही देहांत हो गया था । घटना को संदिग्ध देखकर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना प्रभारी सिकंदरा अखिलेश जायसवाल ने बताया कि फ़ोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि ढाबा संचालक का शव कमरे में ऊपर कमरे में लटका हुआ है । मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। वही तहरीर मिलने के बाद में विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
Comments are closed.