अब 2 वर्ष में बनकर तैयार होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

नोएडा : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस की नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाए जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फरीदाबाद राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता को मिली जानकारी से एक्सप्रेस-वे की सड़क निर्माण को भूमि परीक्षण शुरू हो गया है। कई जगह खेतों को समतल किया गया है।

एक्सप्रेस-वे हरियाणा के 15 और उत्तर प्रदेश के पांच गांव के रकबे में बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ,एनएचएआइ ,ने नोएडा एयरपोर्ट से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए गांव सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेड़ा खुर्द, गढखेड़ा, नरहावली, छांयसा, हीरापुर, नरियाला, मोहना, बागपुर, नंगलिया, सोलड़ा, भोलड़ा की 1000 एकड़ जमीन अधिग्रहण की है।

ग्रीण फील्ड एक्सप्रेस-वे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगा। दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद, राजमार्ग से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रस-वे द्वारा साहूपुरा आइएमटी चौक पर पहुंच कर सीधे नोएडा एयरपोर्ट जा सकेंगे। नोएडा एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से राष्ट्रीय राजमार्ग फरीदाबाद, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल-(केजीपी) एक्सप्रेस-वे( ईस्टर्न पेरिफेरल कारीडोर), यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का ठेका एपको इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया है। इसके निर्माण पर 1660.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर ली है और जिला भूमि अर्जन अधिकारी बिजेंद्र राणा जिले के ज्यादातर गांवों के किसानों को जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दे चुके हैं।

जो किसान अभी मुआवजा नही ले पाएं हैं, उन्हें देने की प्रक्रिया चल रही है।निर्माण करने वाली कंपनी एपको इंफ्राटेक के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने काफी जमीन पर कब्जा ले लिया है। अब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। कई जगह पर जमीन में बोर करके मिट्टी-पानी का परीक्षण चल रहा है।अगले दो वर्ष में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को छह लेन बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More