बिहार: नालंदा में सोमवार रात तिलक से लौट रहे लोगों की बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टकराते ही बस की छत उड़ गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।बस में सवार लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद सेकंड में ही बस की पूरी छत ही गायब हो गई। जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। बस ड्राइवर और कंडक्टर लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गए।इस हादसे में जिन 3 लोगों की मौत हुई है वो सभी बस की केबिन में बैठे हुए थे।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जैसे-तैसे जख्मी लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।आधे से ज्यादा लोग सो रहे थे। तभी अचानक बस में तेज आवाज हुई। जब तक उन लोगों को कुछ समझ में आता तब तक बस की छत उनके सिर के ऊपर से गायब हो चुकी थी। किस गाड़ी से घटना हुई कुछ पता ही नहीं चला।
सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिली और घटनास्थल पर पहुंच जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। मौके से ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।मृतक और घायल सभी शेखपुरा के रहने वाले हैं। परिजनों को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई। तिलक फलदान से सभी लोग लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।
Comments are closed.