नोएडा: एक पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठे युवक के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की।नोएडा पुलिस ने इस मामले में ट्वीट करते हुए बताया कि, पार्क में बैठे युवक के साथ मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पार्क में बेंच पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठे युवक के पास पहुंचते हैं और उसे हड़काने के साथ ही पीटने लगते हैं।
इस वीडियो में नाबालिग युवती के साथ भी मारपीट की कोशिश की गई। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज और काफी जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।वो लोग लड़के का कॉलर पकड़कर पार्क से जाने की भी धमकी देते हैं। लड़की वीडियो में बीच-बचाव करते भी दिख रही है। इस पर उसके साथ भी मारपीट करते हैं।वहीं खड़े एक लड़के ने घटना का वीडियो बनाकर रील डाल दिया जो वायरल हो गया।
Comments are closed.