सुलतानपुर: मंगलवार को केएन आईपीएसएस सुल्तानपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने डिबेट तथा पोस्टर के माध्यम से विज्ञान के दिन प्रतिदिन उपयोगिता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ ओवैद् अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 1987 से प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को किया जाता है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस देश में भौतिक विज्ञान के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन की याद में मनाया जाता है। सर सी वी रमन को रमन इफेक्ट की खोज करने पर 1930 में भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला था। इस कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनाक्षी पांडे के साथ डॉ मनोज कुमार, डॉ संजय कुमार, सपना मिश्रा, नंदिनी सिंह, पूनम जायसवाल, रोहित वर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.