सिसोदिया की केजरीवाल को चिट्ठी बोले निशाने पर आप हैं

मुझे डराया धमकाया और लालच दिया गया, झुका नहीं तो गिरफ्तार कर लिया

Sisodia's letter to Kejriwal says you are on target

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 3 पन्नों की चिट्ठी में सिसोदिया ने लिखा है कि मुझ पर अभी कई एफआईआर करने की तैयारी है। इनका निशाना में नहीं आप हैं। यह हमें जेल में डाल सकते हैं।

सिसोदिया ने लिखा कि हमारे हौसलों को ऊंचाई छूने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे डराया, धमकाया और लालच दिया गया लेकिन मैं झुका नहीं। इसी वजह से मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिसोदिया ने लिखा कि मैं इनकी जेलों से डरता नहीं हूं। सच्चाई के रास्ते पर जेल जाने वाला मैं पहला इंसान नहीं हूं। मेरे जैसे हजारों लोगों की कहानियां पड़ी है जो आजादी के लिए लड़ रहे थे और अंग्रेजों ने उन्हें झूठे मुकदमों में जेल भेज दिया था।

मैं पद पर रहूं, ना रहूं आपके नेतृत्व में दिल्ली सरकार का मंत्री होना और दिल्ली के लोगों के लिए काम करना अपने आप में सौभाग्य और गर्व की बात है। लेकिन फिलहाल इस पत्र के माध्यम से मैं अपना इस्तीफा आपको दे रहा हूं।

सिसोदिया ने लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 सालों तक लगातार ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ काम करने के बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं जानता हूं, मेरा ईश्वर जानता है कि यह सभी आरोप झूठे हैं। यह आरोप अरविंद केजरीवाल की सच्चाई की राजनीति से घबराए हुए कायर और कमजोर लोगों की साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है।

साजिशकर्ता मुझे और आपको परेशान करने के लिए मुझे जेल में डाल रहे हैं। लेकिन मैं समझता हूं कि उनकी साजिशों से सच्चाई की राजनीति की हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। मुझे लगता है कि हमारे जेल जाने से हमारे साथियों का, कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More