भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गिराई पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार की देर शाम वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर चालक मनोज यादव अपने साथी राजू सरोज (40) निवासी कठौता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कर्बला के सामने पेट्रोल पंप पर डीजल भराने पहुंचा था। तेल भराने के बाद वह हाईवे के कट पॉइंट से सड़क की तरफ ट्रैक्टर घूमा रहा था।इस बीच वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ट्रैक्टर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल उसके साथी राजू सरोज को भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति बनी रही। जिसको हटाने में पुलिस ने काफी मशक्कत करनी पड़ी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Comments are closed.