कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पड़खुरी गांव की तीन बाड़ियों में अफीम की खेती की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और अफीम के पौधे बरामद करने के साथ ही एक आरोपित को गिरफ्तार किया, जबकि दो मौका पाकर फरार हो गए।
पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है .विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़खुरी गांव में तीन लोगों ने अपनी बाड़ी में अफीम के पौधे लगा रखे हैं। इसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को देने के साथ ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ तहसीलदार विजय द्विवेदी, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल भी शामिल थे।
टीम ने मंगलवार दोपहर बाद दबिश दी। पड़खुरी निवासी मरावी उर्फ रमेश पटेल, धीरेन्द्र पटेल और लालजी पटेल के घर के पीछे बाड़ी में अफीम के पौधे लहलहाते मिले। मौके से मरावी उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया गया, जबकि धीरेन्द्र व लालजी पटेल मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बाड़ियों से जब्त किए गए पौधों का वजन 85 किलो के आसपास है।
पोस्ता दाना के लिए लगाए थे पौधे
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपितों की बाड़ी में सब्जी-भाजी लगाने के स्थान पर अफीम के पौधे लगाए गए थे। आरोपित से प्राथमिक पूछताछ में उसने पोस्ता दाना के लिए पौधे लगाने की बात कही है। तीनों ने पहली बार ही अफीम के पौधे लगाए थे।
Comments are closed.