प्रतापगढ़: लीलापुर कोतवाली से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है।लीलापुर कोतवाली के नेकूहा बनवीरकाछ निवासी अभिनंदन सिंह (35) का गांव की ही एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की देर रात अभिनंदन को उसकी महिला मित्र ने फोन कर अपने घर बुलाया था। उसी समय महिला के घर वालों ने अभिनंदन को दबोच लिया। उसके बाद अभिनंदन के साथ इन लोगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।आरोपियों ने अभिनंदन पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। इंसानियत को ताक पर रखते हुए आरोपियों ने उसका एक हाथ कुल्हाड़ी से काटने के साथ ही आंखें फोड़ दीं।
शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग पहुंचे। आनन-फानन अभिनंदन को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया।मृतक अभिनंदन को पीटकर पहले उसका हाथ आरोपियों ने तोड़ दिया था। वह जान बख्शने की भीख मांगता रहा, लेकिन हत्यारोपी पीटते रहे। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मृतक के दोनों हाथ काटने के मकसद से दो वार किए गए। फिर जमीन पर गिरा तो दोनों आंखें फोड़ दी गईं।सूत्रों के अनुसार आरोपी को पीटने के दौरान मोबाइल में वीडियो बनाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक गंभीर रूप से घायल होने के बाद जमीन पर तड़पता नजर आ रहा है। जबकि कुछ लोग उसे चोर बता रहे हैं।हत्या के तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.