ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जेपी अमन सोसायटी के पीछे बुधवार तड़के करीब 3.00 बजे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान कोंडली बांगर गांव निवासी सचिन (25) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि सचिन कल शाम को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था और आज सुबह उसका शव कार के बाहर मिला। उसके शव के ऊपर कार का सीएनजी सिलिंडर भी रखा हुआ था। सचिन खेती-बाड़ी का काम करता था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं उसके दोस्तों में शोक की लहर है।
वो उसे व्हाट्सएप पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।शुरुआती जांच में सामने आया है कि सचिन की कार की पेट्रोल की टंकी भी खाली की गई जिससे उसे जलाने का प्रयास हो सकता है। हालांकि ये सब होता उससे पहले ही जेपी अमन सोसायटी के गार्ड्स ने आरोपियों को देख लिया और जल्दबाजी में वह भाग निकले।थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.