बख्शी का तालाब: इंदौराबाग में मंगलवार दोपहर दावत-ए-वलीमा में गोली चल गई। गोली वहां काम कर रहे 15 साल के किशोर (वेटर) के बाएं हाथ में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की है। वह मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। इंदौराबाग निवासी आमीन का सोमवार को निकाह था। मंगलवार को दावत-ए-वलीमा था। कैटरिंग की टीम में काम करने वाला 15 वर्षीय किशोर अनीस रावत बतौर वेटर काम करने आया था। कार्यक्रम जब चल रहा था, इसी दौरान अनीस प्लेट लेकर रखने जा रहा था। तभी अचानक उसके बाएं हाथ पर गोली लगी।
वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अनीस को अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किशोर का कहना है कि हाथ में उसके गोली लगी है। बयानों के आधार पर पता किया जा रहा है कि गोली किसने और कैसे चलाई।डीसीपी ने बताया कि एसीपी बीकेटी अमित कुमावत ने मौके पर जाकर जांच की। वहां मौजूद लोगाें से पूछताछ की। लोगों का कहना था कि उन्हाेंने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी है। न ही किसी को असलहे के साथ या गोली चलाते देखा। ऐसे में सवाल है कि आखिर फिर गोली अनीस को कैसे लग गई। वहां मौजूद लोग घटना छिपा रहे हैं। वीडियो फुटेज देखी जा रही है।
Comments are closed.