गुरुग्राम: जी-20 सम्मेलन के तहत सड़क पर सजाए गए गमलों को चुराने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मनमोहन (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने आरोपी के पास से चुराए गए गमले बरामद किए और वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली है।गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले एक व्यक्ति ने शहर की छवि दागदार करने का काम किया है। सम्मेलन से पहले सौंदर्यीकरण के लिए रखे गए गमलों को चोरी करने का मामला सामने आया है। यह व्यक्ति रखे गए गमलों को चोरी करके अपनी लग्जरी कार में रख रहा था।किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति एक लग्जरी किया गाड़ी में आते हैं और सजावट के लिए रखे गए कुछ गमले उठाने लगते हैं। दूसरा व्यक्ति गमले उठाने में मदद कर रहा है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी देखा जा सकता है।पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तहरीर मिलने के बाद थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की।
Comments are closed.