पैरानेशनल जूडो चैंपियनशिप का हिस्सा बनेगे प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चे

कलेक्टर ने अभिनंदन कर किया उत्साहवर्धन, दी विजय की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ एमपी 

कटनी । लखनऊ में 3 मार्च से आयोजित पैरानेशनल जूडो चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे जिले के 4 प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों का बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कलेक्टर प्रसाद ने उन्हें विजय होने की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि चारों ही खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग के तहत प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ग्रामीण परिवेश के हैं चारों ही खिलाड़ी

प्रतिभा किसी खास परिवेश की मोहताज नहीं होती, ये बात पैरानेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे जिले के चारों खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दी। चारों ही खिलाड़ी विशुद्ध ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा राहुल भुमिया ग्राम बंजर बरेला विजयराघवगढ़, अमित यादव ग्राम पथवारी बड़वारा, आशीष केवट ग्राम सिंघनपुरा विजयराघवगढ़ और संदीप केवट ग्राम खिरवा चहला विजयराघवगढ़ का निवासी है। ये चारों ही खिलाड़ी जिला मुख्यालय स्थित सक्षम छात्रावास में रहकर शासकीय शालाओं से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिनमें राहुल व आशीष कक्षा 7 वी और संदीप व अमित कक्षा 8 वी के छात्र हैं।

एक खिलाड़ी पूर्ण रूप से दृष्टिहीन, तीन आंशिक दृष्टिहीन

इन चारों खिलाड़ियों में से राहुल पूर्ण रूप से दृष्टिहीन है, जो 45 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। वहीं तीन रूप से आंशिक दृष्टिहीन अमित, आशीष और संदीप 32 से 38 किलोग्राम भार वर्ग के तहत प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन चारों खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी विजय भार की देखरेख में कोच चंदन चक्रवती द्वारा पिछले एक सप्ताह से कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये चारों की खिलाड़ी केयर टेकर अविनाश बैरागी के साथ 2 मार्च की रात चित्रकूट एक्सप्रेस से कटनी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

विजयराघवगढ़ विधायक ने प्रदान की सहायता

इन चारों खिलाड़ियों के लिए किट एवं आने जाने की व्यवस्था विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा की गई है। बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इन चारों खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More