नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता हैं, कुशीनगर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 178 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 178 केन्द्र व्यवस्थापको जिम्मेदारी दी गयी हैं।
परीक्षा की निगरानी के लिए 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 30 जोनल मजिस्ट्रेट, 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 356 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी गयी हैं। साथ ही मेरे द्वारा व अन्य उच्चाधिकारियो के द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है। कुशल पर्यवेक्षण व निगरानी में दूसरे की जगह पर 5 व उतर पुस्तिका की अदला बदली में 2 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। वही सख्ती के चलते हाईस्कूल में 5066 व इंटरमीडिएट में 3618 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी हैं।
Comments are closed.