केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास ठप्प कर बनाया भ्रष्टाचार और घोटालों की राजधानी – दिल्ली भाजपा

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट: भावेश पीपलिया

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक संयुक्त पत्रकारवार्ता में कहा कि गत आठ सालों में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास ठप्प कर दिया है और दिल्ली को भ्रष्टाचार और घोटालों की राजधानी बना दिया है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल दावा करते हैं कि उन्होंने देश के सर्वोत्तम स्वास्थ एवं शिक्षा मंत्री दिए पर सच यह है कि उन्होंने देश को दो घोटालों के मास्टर माइन्ड मंत्री दिये जो आज जेल में हैं और बार-बार कोशिश के बाद भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं वह जनता के बीच जाए लेकिन उन्हें साथ में बताना चाहिए कि आखिर शराब नीति क्यों वापस ली, उन्होंने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को टेंडर क्यों दी और आखिर इतने दिनों से सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया। केजरीवाल दिल्ली के विकास की बात करते हैं तो दिल्लीवाले यह नहीं समझ पाते कि वह किस विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कोविडकाल में जब दिल्ली सरकार ने बिना आश्रय छोड़ दिया था उस वक्त दिल्ली के 70 लाख गरीबों को निःशुक्ल राशन से प्रधानमंत्री ने एक सच्चे अभिवावक की भूमिका अदा की। अगर दिल्ली से केंद्र सरकार के विकास कार्यों को हटा दिया जाए तो दिल्ली में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।

दिल्ली में बिना केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग आदि के बिना दिल्ली में स्वास्थ सेवाओं की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 2020 में जब कोविड के संकट में दिल्ली और देश को घेरा तो दिल्ली सरकार की सभी स्वास्थ सेवायें चरमरा गईं और केन्द्र के बड़े अस्पतालों एवं अस्थाई अस्पतालों ने दिल्लीवालों को राहत दी।

इसी तरह शिक्षा का भी हाल यह है कि केन्द्र सरकार ने गत आठ साल में दिल्ली को लगभग 10 नये केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय स्वीकृत किये हैं पर केजरीवाल सरकार चलते हुये सरकारी स्कूल बंद कर रही है। शिक्षा क्रांति की बात करने वाली केजरीवाल सरकार के राज में दिल्ली के 75 फीसदी स्कूलों में आजतक साईन्स और कॉमर्स पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 12 कॉलेज हैं जिनमें महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा। खेल विश्वविद्यालय हो या सैन्य शिक्षा विद्यालय सब एक छलावा बनकर रह गये हैं।

सचदेवा ने आगे कहा कि निसंदेह आम आदमी पार्टी एक ऐसी विनाशकारी आंधी है जिसके चलते आज दिल्ली का प्रशासन ठप्प है, अराजकता व्याप्त है और पंजाब में आतंकवाद फिर से सिर उठा रहा है। केजरीवाल कह रहे हैं कि देश में आज आपातकाल जैसी स्थिति है, वह ऐसा इसलिये कह रहे हैं क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं कि आपातकाल में देश के लोगों ने खासकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने किन परिस्थितियों का सामना किया। केजरीवाल को अगर आपातकाल की परिस्थितियों को समझना है तो वह भारतीय जनता पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के उन हजारों कार्यकर्ताओं से समझें जिनके सभी कानूनी एवं संवैधानिक अधिकार 19 माह तक इन्दिरा गांधी के शासन में हनन किया था। आज केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार में पकड़े गये दो मंत्रियों के जेल जाने की तुलना शहीदों की शहादत और आपातकाल में सताये गये राजनीतिक कार्यकर्ताओं से करके उनकी कुर्बानियों का अपमान कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि केजरीवाल सरकार क्लासरूम घोटाला, डिटीसी घोटाला, बिजली सब्सिडी घोटाला और जलबोर्ड में लगभग 58,000 करोड़ रूपये का घोटाला कर दिल्ली को सिर्फ लूटने का काम किया है। स्वास्थ की बड़ी-बड़ी बात करने वाली केजरीवाल सरकार सात अस्थायी अस्पताल बनाने में घोटाला किया है जिसकी जाँच चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले केजरीवाल को 15,000 बसों की ज़रूरत महसूस हो रही थी लेकिन सरकार बनते ही केजरीवाल ने एक भी बस नहीं खरीदी। 1000 मोहल्ला क्लिनिक खोलने की बात करने वाले केजरीवाल सिर्फ 350 मोहल्ला क्लिनिक ही खोल पाई जिसमें दवा और बेसिक सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली की सड़कें टूटी हुई है। 2500 करोड़ रूपये यमुना सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसो का क्या हुआ उसका कोई हिसाब नहीं है। शिक्षा की बात करने वाले केजरीवाल को बताना चाहिए कि आखिर 50 स्कूल बंद क्यों हो गए। एजुकेशन के मामले में दिल्ली 8 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रगति मैदान पर टनल बनाने का काम किया है इसमें 27 फीसदी केजरीवाल सरकार को देना था लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी रूपये नहीं दिया। केजरीवाल सरकार मॉडल सड़कें बनाने की बात करती है पर दिल्ली में पहली मॉडल सड़क के रूप में 3.5 किलोमीटर लम्बी मथुरा रोड को पूरी तरह सिगनल फ्री करके केन्द्र सरकार ने विकसित कराया है।

बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार ने दिल्ली का खजाना तक खाली कर दिया। हालत यह है कि कंगाल हो चुकी दिल्ली सरकार अपनी बहुप्रचारित योजनाओं को लागू करने में ही फेल हो गई है। दिल्ली में फ्री वाई फाई बंद हो चुकी है, मोहल्ला क्लीनिकों के डॉक्टरों और बाकी स्टाफ को सैलरी नहीं मिल रही, डीटीसी में मार्शलों को सैलरी न मिलने के कारण अब बसों में मार्शल दिखाई नहीं देते, बुजुर्गों की पेंशन पिछले डेढ़ साल से नहीं दी जा रही और 2018 के बाद से कोई नया आवेदन मंजूर नहीं किया गया और दिल्ली में गरीबों को राशन तक नहीं बांटा जा रहा। तीर्थ यात्रा योजना भी महीनों से बंद है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More