9 सालों में नहीं दर्ज हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट एसपी के दरबार में लगाई न्याय की गुहार

RJ NEWS

सफीपुर- उन्नाव थाना माखी क्षेत्र निवासी ग्राम मेथीटीकुर राजेंद्र कुमार पुत्र रामखेलावन की पैतृक भूमिधर जमीन का उक्त पिता ने किया बैनामा व बेटा ने किया एग्रीमेंट ग्राम मेथीटीकुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार पुत्र रामखेलावन की जमीन जो पिता के नाम व बाबा के नाम परबाबा मन्ना पुत्र बिहारी कौम लोहार साकिन मेथीटीकुर के नाम दर्ज है पैतृक भूमिधर संक्रमणीय जमीन चली आ रही है जिसका रामखेलावन पुत्र मान उर्फ मनुवा निवासी दोस्तअली खेड़ा मजरा मेथीटीकुर ने सन 1998 में भूमि नंबर 2429 का बैनामा कर दिया था व पुत्र ने उसी खाते में दर्ज भूमि नंबर 2595 का हरिपाल पुत्र रामखेलावन ने एग्रीमेंट 8 फरवरी 2016 को कर दिया है

जोकि निराधार गलत एवं सून्य है रजिस्ट्री ऑफिस के बाबू एवं कर्मचारियों से मिल पर सांठगांठ से जिसके खिलाफ प्रार्थी के द्वारा लगातार 2016 से 2023 के बीच में दर्जनों प्रार्थना पत्र मांखी पुलिस से लेकर के एसडीएम,एसपी, डीएम,मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई की धोखाधड़ी कर जालसाजी से नामों के मेल जोल से सांठगांठ कर उक्त जमीन का बैनामा व एग्रीमेंट किया है जोकि पूर्णतया गलत है ऐसे भू माफियाओं अपराधियों के ऊपर तत्काल 420 संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए बड़ी बात यह है कि अभी तक स्थानीय पुलिस के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है जोकि क्या बड़ा सवाल है आखिर क्यों आज पुनः 2 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाएं जाने हेतु संबंधित को आदेशित किये जाने की गुहार लगाई है देखना यह है कि आखिर कब तक दोषियों पर मामला पंजीकृत होता है!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More