हनुमानगढ़: बधाई लेकर आशीर्वाद देने वाली किन्नरों की रीत लोगों के नजरों में बड़े ही सम्मान की हुआ करती थी।जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ के बस स्टैंड पर नकली किन्नर बधाई मांगते दिखा। यहां आए दिन किन्नर बनकर कुछ लोग बधाई मांगने पहुंच जाते हैं। हनुमानगढ़ में बस स्टेशन पर ऐसे ही एक व्यक्ति को लोगों को पकड़ लिया, जो किन्नर बनकर बधाई मांग रहा था। सूचना के बाद किन्नर मौके पर पहुंचे और ‘नकली किन्नर’ को पीट दिया।
इसी के साथ चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।किन्नर समाज का कहना है कि पूर्व में भी कई बार कुछ लोगों को पकड़ा गया था। यह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। किन्नर समाज की नगीना बाई, छन्नो बाई का कहना है कि इन ‘नकली किन्नरों’ के द्वारा जो हरकत की जाती हैं, उससे पूरा किन्नर समुदाय बदनाम होता है। ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। ये लोग नहीं मानते हैं। न तो इन्हें कोई पुलिस का खौफ है, न हमारे किन्नर समुदाय का डर है।
Comments are closed.