जम्मू: सिंचाई विभाग के आयुक्त सचिव शालीन काबरा ने वीरवार को रणबीर नहर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कई जगहों पर नहर किनारे कूड़ा फेंका गया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कार्यकारी इंजीनियर एफआर भगत को आदेश जारी किए कि नगर निगम से बात करें और इसका कोई हल निकालें। आयुक्त सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नहरों में पानी छोड़ने और गाद निकालने का काम जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद वह तवी पुल पर भी पहुंचे, यहां तवी रिवर फ्रंट के काम का जायजा लिया।
चीफ इंजीनियर मनोज गुप्ता ने बताया कि नहरों से गाद निकालने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इस बार एक महीना पहले ही छह मार्च को नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।इस नहर से 1400 क्यूसिक पानी जाता है। इसमें से एक हजार क्यूसिक सिर्फ सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 489 गांवों में 38608 हेक्टेयर क्षेत्र में यह पानी जाता है। काबरा ने निर्देश दिया कि खरीफ और रबी सीजन के लिए कृषि विभाग से मिलकर शेड्यूल बनाएं, ताकि समय पर अंतिम शोर तक पानी पहुंचाया जा सके।
Comments are closed.