दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को खराब स्वास्थय के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन है, हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है।अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम कर रही है। दो मार्च को बुखार की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनका इलाज लगातार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।76 साल की सोनिया गांधी पिछले कुछ साल में कई बार इलाज के लिए विदेश जा चुकी हैं. इससे पहले चार जनवरी को उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि उन्हे वायरल चेस्ट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन है. इस कारण उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया है. आपको बता दें कि साल 2022 में सोनिया गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था।
Comments are closed.