फर्जी अस्पतालों की भरमार,अधिकारियों के शह पर चल रहे हैं हॉस्पिटल

बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

गाजीपुर: जखनियां तहसील अंतर्गत बभनौली पथरा गांव के पास स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में बीते दिनों जंगीपुर थाने के तिरकारीपुर गांव निवासी रामअवतार राजभर अपने पत्नी सुमन देवी की बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया था जिसमें प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक ने ऑपरेशन तो किया लेकिन मामला गंभीर होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया ।अब मरीज को परिजनों के साथ ही अस्पताल वाले वाराणसी के लिए मरीज को ले जा रहे थे कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया ।जिसके बाद अस्पताल संचालक अस्पताल बंद करके फरार हो गया।

मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा और शादियाबाद थाना अध्यक्ष कांस्टेबलों के साथ पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा मृतका के पति राम अवतार के तहरीर पर अस्पताल संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत होने के बाद मृतिका के पति के तहरीर पर केस दर्ज किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि जखनिया विधानसभा में गैर लाइसेंसी अस्पतालों के संचालन जोर शोर से चला रहे हैं विभाग पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है ।अभी देखा जाए तो जखनिया बहरियाबाद शादियाबाद में भी कई घटनाएं हो चुकी है । प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही से लोगों की जान चली गई है। नाहक जान जाने के बाद भी जिला के आला अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है अब तक जिससे फर्जी अस्पताल बंद हो सके देखिए कब खुलेगी आंखें?

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More