कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखकर नेबुआ नौरंगिया गाँव की होलिका समिति होलिका दहन करेगी।दर असर राष्ट्रीय जजमेंट के एक मुहल्ला एक होलिका अभियान से जोड़कर लकड़िया।को बचाने और कंडों से होलिका दहन करने समिति सदस्यों ने संकल्प लिया ।है।उनका कहना है कि होलिका धूमधाम से जलाई जायेगी।उत्सव और उल्लास मे कमी नही आयेगी।लकड़ी की जगह कंडो का प्रयोग किया जायेगा।
नौरंगिया के प्रधान संतोष तिवारी और लक्ष्मीपुर के प्रधान धीरज तिवारी आदि होलिका को उपलों से जलाने और अन्य समितियों की इसकी प्रेरित करने का संकल्प लेते हुए जजमेंट के इस अभियान को सराहना ।सभी ने एक स्वर से कहा कि ।होलिका मे लकड़ियाँ बेचेगी ।उसका अन्य उपयोग ईधन के रूप मे किया जाता है ।
वृक्षों को संरक्षण मिलेगा ।उनको काटने का जरूर नही पढ़ेगी।हमारी धार्मिक आस्था भी बनी रहेगी ।तो पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।पर्यावरण को सुरक्षित या संरक्षित करने का दायित्व सभी का है।इसमें खुद आगे या बाएँ और दूसरों को भी पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करे।बाग बगीचा तभी बचेगा।जब वृक्षों को काटने से बचा पायेंगे ऐसा करने से त्योहारों का उत्सव बरकरार रहेगा।तो सकारात्म ।संदेश भी जायेगे ।
Comments are closed.