नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: घुघली व खुशहालनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित शौचालयों की हालत एकदम दयनीय है । यात्री उसमें जाने से कतराते हैं । फर्श व सीट टूट कर बिखर गए है । और उसमें झाड़ियां उग आई है। गोरखपुर नरकटियागंज रेल प्रखंड पर स्थित घुघली रेलवे स्टेशन पर स्थित शौचालयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है । यात्री जाने से कतराते हैं सफाई कर्मी कभी सफाई नहीं करते और ना ही अधिकारी इस पर ध्यान देते। घुघली निवासी असलम नरकटियागंज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे ।
उन्होंने बताया की हमे आवश्यकता पड़ी । लेकिन शौचालयों से उठ रही दुर्गंध से वहा खड़ा रहना मुस्किल हो गया । रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले अनिल ने बताया की कभी सफाई होता ही नही है। यही हाल खुशहालनगर रेलवे स्टेशन का है। यह पर आज तक ताला खुला ही नही सफाई की तो बात ही नही । इसके आस पास घास उग आए है । स्थानीय यात्री राहुल , मिथिलेश, मृतुंजय आदि लोगों बताया कि रेलवे स्टेशन पर बना शौचालय आज तक प्रयोग में आया ही नही ।घुघली रेलवे स्टेशन हो या खुशहाल नगर हॉल्ट स्टेशन हो दोनो जगहों पर टोटी के पानी का अभाव है ।
Comments are closed.