मथुरा: वृदंवान में होली को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ये भीड़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वृदंवान में रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की परिक्रमा चल रही थी। इसी दौरान परिक्रमा कर रहे दो श्रद्धालु युवकों से न जाने क्या बात हुई, कि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
इसके बाद तो पुलिसकर्मियों ने हद ही कर दी। दोनों युवकों को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिए। पुलिस कर्मियों की ये हरकत देख राहगीर हैरान थे।पुलिस कर्मियों की पिटाई से एक युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। ये देख लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी से खींचतान कर दी। लोगों का आक्रोश देख पुलिसकर्मीय बैकफुट पर आ गए। इसके बाद दोनों युवक और परिजनों को थाने ले गए।
Comments are closed.