कुल्लू: जिला भाजपा ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सर्किट हाउस से ढालपुर तक आक्रोश रैली निकाली गई।कुल्लू जिले में कांग्रेस सरकार ने 40 संस्थान बंद कर दिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आक्रोश रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बजट प्रावधान के साथ लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय खोले थे। सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम किया और इन कार्यालयों को बंद कर दिया।
जयराम ने कहा कि पहली बार हुआ जब किसी सरकार के खिलाफ विपक्ष सड़क पर उतरा है। आज से पहले बदले की भावना से किसी ने काम नहीं किया। विकास पर ताला लगाकर कर गारंटी पर ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि सुक्खू कभी कैबिनेट में नहीं रहे इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है।जयराम ने कहा कि कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू तालाबंदी वाले मुख्यमंत्री होंगे। डॉक्टर, एसडीएम और बीडीओ काम कर थे उन कार्यालयों, अस्पतालों को भी बंद कर दिया गया। गारंटी पूरी नहीं होगी बल्कि कांग्रेस की गारंटी गोल हो जाएगी।
Comments are closed.