30 सालो का टुटा रिकॉर्ड – बिना रुकावट यूपी बोर्ड की परीक्षा, पेपर नहीं हुए लीक

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गई। परीक्षा कराने के मामले में साल 2023 में यूपी बोर्ड ने नया इतिहास रचा है। बोर्ड की हाईटेक सिस्टम के सामने नकल माफिया नतमस्तक दिखे। पूर्व के वर्षों में प्रश्नपत्रों के गलत खुलने की घटनाएं बहुत होती रही हैं। लेकिन इस बार एक जगह भी ऐसा नहीं हुआ। कहीं से भी पेपर लीक होने की सूचना नहीं मिली।

ऐसा बोर्ड की प्रश्नपत्र की फूलप्रूफ व्यवस्था की वजह से हुआ है। ऐसे में पुर्नपरीक्षा भी कहीं नहीं हो रही है। 133 छद्म परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया है। सभी को जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को इंटर रसायन शास्त्र एवं समाजशास्त्र के पेपर के साथ बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई। हाईस्कूल की परीक्षाएं शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षाओं के साथ ही समाप्त हो गई थीं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस बार परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड की नई रणनीति कामयाब रही है। इसकी वजह से नकल माफियाओं के मंसूबे सफल नहीं हो पाए।

नकल माफिया इस बार विभिन्न स्कूलों से छद्म परीक्षार्थियों को भी काफी संख्या में फार्म भरवाया था। पर बोर्ड की रणनीति में यह नकल माफिया फंस गए। परीक्षा की समाप्ति तक कुल 133 प्रॉक्सी परीक्षार्थी दबोच लिए गए। नतीजा यह रहा कि यह फर्जी परीक्षार्थी सलाखों के पीछे हैं साथ ही जहां से इन मुन्नाभाईयों को फार्म भरवाया गया है उन कालेजों को काली सूची में डालकर उनकी मान्यता वापस लेने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More