7 मार्च को आगरा में नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा
आगरा में 7 मार्च को शब-ए-बारात के अवसर पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। नेशनल हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने बैरियर लगाए जाएंगे। वाहनों को धीमी गति से गुजारा जाएगा। शहर के अंदर भी वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। एमजी रोड पर सेंट जोंस से कलेक्ट्रेट के बीच वाहन नहीं चल सकेंगे।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस की डयूटी लगाई गई हैं। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी, टीआई, टीएसआई, चौकी प्रभारी, सिपाही जिम्मेदार होंगे।
शहर के अंदर की व्यवस्था
– 7 मार्च को शाम 4 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी।
– सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे, पंचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहा, नालबंद से पंचकुइयां तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह मार्ग पैदल आवागमन के लिए खुला रहेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगी।
– ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता-दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
– फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर और जयपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर, पथौली होकर जाएंगे।
– नेशनल हाईवे-19 के ट्रैफिक को अत्यधिक धीमी गति से चलाया जाएगा। अबुल उलाह दरगाह पर शब-ए-बारात में भाग लेने वालों के जुलूसों, जत्थों को गुजारने के लिए अधिक संख्या में जिग-जैग बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात निरीक्षक पर्यवेक्षण में रहेंगे
– ज्यादा संख्या में जत्था व भीड़ के समय वाहनों को पूर्ण रूप से रोका जाएगा। अबुल उलाह दरगाह से संबंधित ड्यूटी 7 मार्च 4 बजे से 8 मार्च को जुलूस समाप्ति तक रहेगी।
– एनएच-19 से होकर आने वाले भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टाॅकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, चौकी बमरौली, बुन्दुकटरा, एकता चौकी, बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
– समस्त प्रकार के नो एंट्री अनुमति पत्रों को निरस्त किया गया है।
Comments are closed.