7 मार्च को आगरा में नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश

Heavy vehicles will not enter Agra on March 7

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

आगरा में 7 मार्च को शब-ए-बारात के अवसर पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। नेशनल हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने बैरियर लगाए जाएंगे। वाहनों को धीमी गति से गुजारा जाएगा। शहर के अंदर भी वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। एमजी रोड पर सेंट जोंस से कलेक्ट्रेट के बीच वाहन नहीं चल सकेंगे।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस की डयूटी लगाई गई हैं। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी, टीआई, टीएसआई, चौकी प्रभारी, सिपाही जिम्मेदार होंगे।

शहर के अंदर की व्यवस्था

– 7 मार्च को शाम 4 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी।

– सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे, पंचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहा, नालबंद से पंचकुइयां तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह मार्ग पैदल आवागमन के लिए खुला रहेगा। यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगी।

– ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता-दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।

– फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

– फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर और जयपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर, पथौली होकर जाएंगे।

– नेशनल हाईवे-19 के ट्रैफिक को अत्यधिक धीमी गति से चलाया जाएगा। अबुल उलाह दरगाह पर शब-ए-बारात में भाग लेने वालों के जुलूसों, जत्थों को गुजारने के लिए अधिक संख्या में जिग-जैग बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात निरीक्षक पर्यवेक्षण में रहेंगे

– ज्यादा संख्या में जत्था व भीड़ के समय वाहनों को पूर्ण रूप से रोका जाएगा। अबुल उलाह दरगाह से संबंधित ड्यूटी 7 मार्च 4 बजे से 8 मार्च को जुलूस समाप्ति तक रहेगी।

– एनएच-19 से होकर आने वाले भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टाॅकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, चौकी बमरौली, बुन्दुकटरा, एकता चौकी, बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।

– समस्त प्रकार के नो एंट्री अनुमति पत्रों को निरस्त किया गया है।

 

शहर से बाहर की व्यवस्था

– एनएच-19 होते हुए मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ वाहन जा सकेंगे। फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ भी वाहन जाएंगे।

– फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

– अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर होकर जाएंगे। इसी तरह मुड़ी चौराहे से टेढ़ी बगिया, रामबाग को आने वाले भारी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर और खंदौली होकर जाएंगे।

– ग्वालियर, जयपुर से अलीगढ़ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता चौराहा, रोहता, दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर और यमुना एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।

– फतेहाबाद रोड, शमसाबाद मार्ग से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर इनर रिंग रोड से जाएंगे।

– सभी पास निरस्त हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More