लखनऊ: विभूति खंड स्थित ग्रैंड जेबीआर होटल में रविवार रात होली पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ।होटल जेबीआर में एक इवेंट कंपपनी ने 250 लोगों की पार्टी के लिये लॉन बुक किया था। रविवार को पार्टी शुरु हुई शाम होते ही पार्टी में शामिल कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने लगा तो लोगों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर सिंगापुर मॉल चौकी से इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।पार्टी में मौजूद कई महिलाओं ने छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया।
पुलिस मौके पर पहुंची और पार्टी बंद कराने लगी तो कई महिलाएं पुलिस से भी भिड़ गई। इस बीच दो महिलाओं ने पहले अपने को वकील बताया, फिर पत्रकार बताकर पुलिस को अर्दब में लेने का प्रयास किया।डीसीपी ईस्ट हृदेश कुमार का कहना है कि पार्टी के दौरान हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मामले को शांत करा दिया गया। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पार्टी के दौरान शराब परोसने के लिए लाइसेंस लिया गया था या नहीं और पार्टी के आयोजन की सूचना पुलिस को पहले से दी गई थी या नहीं।
Comments are closed.