भदोही: जिले में मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर सोमवार सुबह बाइक की टक्कर से किशोरी की मौत हो गई। हादसे के बाद से किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा है। होली की खुशियां मातम में बदल गईं।गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नरऊर गांव निवासी बेचू राम यादव की पुत्री उजाला (13) सोमवार सुबह अपने घर के सामने सड़क पार कर गोबर फेंकने गई थी।वापस लौटने के दौरान सड़क पार करते समय मिर्जापुर की तरफ से गोपीगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।
घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परजिनों ने उसे भदोही के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो।सूचना पर पहुंचे कोतवाल सदानंद सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक किशोरी चार बहन और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी। पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वो मुंबई में ही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़िता परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
Comments are closed.