कानपुर देहात: तिलौंची गांव निवासी शिवबरन खेती करके परिवार का पेट पालते हैं। उनके पास मात्र तीन बीघे जमीन है। तीन साल से फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी खेत में भरा है। इससे खेतिहर भूमि परती पड़ी रहती है। इस बार शिव बरन ने गेहूं की फसल बोई थी, लेकिन केमिकल युक्त पानी से फसल सड़ गई।शिवबरन ने बताया कि उसकी दो बेटियां दीपिका (31) व रोशनी (25) हैं। बड़ी बेटी दीपिका की शादी ड्डूडियामऊ थाना डेरापुर में तय हो चुकी है। दो माह बाद उसकी शादी होनी थी।
फसल बर्बाद होने से बेटी की शादी कैसे होगी इसको लेकर पत्नी रामप्यारी (50) परेशान रहती थी।रविवार को दोपहर ढाई बजे वह खेत देखने गई थी। जहां उसे सदमा लगा और सीने में दर्द होने लगा। इस पर उसे जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों ने मौत की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है।मामले की जांच एसडीएम भूमिका यादव को सौंपी गई है। पीड़ित परिवार को आपदा और किसान दुर्घटना योजना के तहत सहायता दी जाएगी।
Comments are closed.