सोनभद्र: करीब साढ़े तीन माह बाद यूपी के सोनभद्र जिले में कोरोना के नए केस मिले हैं। दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें क्वारंटीन करते हुए आसपास सर्तकता बढ़ा दी गई है। अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ओबरा में निर्माणाधीन ओबरा-सी परियोजना का काम दक्षिण कोरिया की कंपनी दुसान पॉवर करा रही है। कंपनी के कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण मिलने पर रविवार को सैंपल लिया गया था। सोमवार को प्राप्त आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में कंपनी के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में करीब साढ़े तीन माह बाद कोरोना के एक साथ तीन नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।प्रभारी सीएमओ आरजी यादव ने बताया कि तीन नए संक्रमित में कोरोना के वैंरिएंट की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं। इससे पहले कोरोना केस 15 नवंबर को मिला था।डॉ. आरजी यादव ने कोरोना संकमण वाले क्षेत्र में कैंप लगाकर अन्य कर्मियों की जांच के निर्देश दिए हैं।संक्रमितों की यात्रा का विवरण पता लगाने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments are closed.