भदैंया सुल्तानपुर: पंचायत भवन के चौकीदार की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला से संबंध में रोड़ा बनने पर आरोपी ने चौकीदार की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम महेशुआ स्थित पंचायत भवन में गत मंगलवार की रात चौकीदार जोखूराम (55) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या की पूरी घटना पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। एसपी सोमेन बर्मा ने घटना के खुलासे के लिए सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम की अगुवाई में टीम गठित की।
पुलिस टीम ने रविवार को हत्या के आरोप में परमजीत निवासी ग्राम महेशुआ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में परमजीत कोरी ने बताया कि उसका गांव की ही एक महिला के साथ संबंध है। चौकीदार जोखूराम ने पिछले दिनों महिला के साथ परमजीत को देख लिया था। जोखूराम लगातार महिला और परमजीत पर नजर रखता था।अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे जोखूराम को रास्ते से हटाने के लिए उसने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की थी। पुलिस ने परमजीत की निशानदेही पर हत्या में सस्ल्हाड़ी भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.