कानपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चकेरी रामादेवी स्थित एचएएल कॉलोनी के गेट के पास रविवार रात बाइक सवार लुटेरों ने इंटर की छात्रा को धक्का देकर मोबाइल लूट लिया। मामले में जानकारी देते हुए सफीपुर निवासी राजेश सिंह की बेटी साक्षी सिंह ने बताया कि शाम को एचएएल कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ाने गई थी। पैदल लौट रही थी। इस दौरान थाने से दो सौ मीटर दूर एचएएल कॉलोनी के पास बाइक सवार 3 युवकों ने सड़क पर गिराने के बाद मोबाइल लूट लिया।आगे बताया कि पुलिस को फोन पर मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दरोगा साक्षी और उनके पिता राजेश को लेकर थाने पहुंची। उनकी दी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए मोबाइल गिरने की तहरीर मांगी। उन्होंने विरोध किया तो कहा कि आप गिरने की तहरीर दे दो हमारी टीम लुटेरों की अरेस्टिंग करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद लूट की तहरीर बदलवा कर ले ली।वहीं मामले में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर गिरने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अगर तहरीर बदलवाई गई है तो मामले की जांच की जाएगी। दोषी दरोगा या पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Comments are closed.