सफाई कर्मचारियों ने किया विधायक गणेश चौहान का ऐतिहासिक स्वागत

आपसी भाईचारे के साथ मनाई होली का पर्व-गणेश चौहान

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

संतकबीरनगर। जनपद के विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत भिटवा चौराहे पर सोमवार को सफाई कर्मचारी संघ बेलहर कला के ब्लाक अध्यक्ष ध्रुव चंद कनौजिया के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह मे पहुंचे विधायक धनघटा गणेश चौहान का सफाई कर्मचारियों ने फूल मालाओं एवं रंग गुलाल ऐतिहासिक स्वागत किया। गणेश चौहान का भारी काफिला बीएमसीटी मार्ग विधानसभा मेहदावल के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा जहां आम जनमानस से विधायक गणेश चौहान ने हाथ मिलाकर उनका हालचाल जाना तथा आगामी पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम विधायक गणेश चौहान ने समस्त क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैंने जिस संकल्प एवं वादे के साथ चुनाव लड़ा उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। बेलहर ब्लाक अध्यक्ष ध्रुव चंद कनौजिया ने कहा कि विधायक गणेश चौहान के द्वारा सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए सफाई कर्मचारियों की बातों को सदन में जिस तरह से उठाया गया उसके लिए हम सभी उनके आभारी है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम,लालचंद चौहान,घनश्याम चौधरी, शंभू भारती,विनोद निषाद,भुवाल, गुड्डू विश्वकर्मा,राजेश,अंगद चौधरी, बहराइची,महेंद्र,रामस्वरूप सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More