बागपत:नगर पालिका से अध्यक्ष प्रत्याशी व भाजपा के विधानसभा संयोजक रहे पाबला गांव के अनिल वशिष्ठ के ताऊ नरेंद्र शर्मा की गांव में किराना की दुकान है। नरेंद्र के बेटे आदेश ने बताया कि गांव का विक्की उनकी दुकान पर आकर सिगरेट समेत अन्य सामान लेता था और उसके पैसे भी नहीं देता था। जिस पर 35 हजार रुपये उधार हो गए थे, इसलिए कई बार विक्की के परिवार वालों को उधार हुए रुपयों के बारे में बताया गया और उनसे रुपये दिलाने के लिए कहा गया।
आरोप है कि परिवार वालों से कहने के बाद भी रुपये नहीं मिले। नरेंद्र शर्मा ने सोमवार शाम विक्की पर उधार के रुपये देने का तकादा किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आदेश ने बताया कि सोमवार रात में करीब सवा नौ बजे विक्की वहां आया और उसके पिता के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नरेंद्र शर्मा के बेटे आदेश ने मुकदमा दर्ज कराया है।
Comments are closed.