कांधला शामली: बुढ़ाना मार्ग पर रविवार रात निर्माणाधीन मैरिज होम का कार्य देखकर घर लौट रहे दो कारों में सवार चार दोस्तों की डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। कार व डीसीएम की भिड़ंत में दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो दोस्तों की हालत गंभीर बनी हुई है।रविवार की देर शाम गांव सुन्ना निवासी 25 वर्षीय सागर मलिक पुत्र ब्रजवीर, 28 वर्षीय विवेक मलिक उर्फ विक्की पुत्र संजय मलिक, विकास कुमार पुत्र भगत सिंह और चिराग पुत्र प्रदीप मैरिज होम पर गए थे। वहां से सागर, विवेक और विकास ब्रेजा गाड़ी में जबकि चिराग स्विफ्ट से वापस लौट रहे थे।गांव सुन्ना के निकट स्विफ्ट कार को ओवरटेक करने के प्रयास में ब्रेजा सामने से आ रही डीसीएम से जा भिड़ी।
इसके बाद स्विफ्ट भी डीसीएम से जा टकराई। हादसे में ब्रेजा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पास में डांगरौल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना थाना कांधला को देकर कटर से गाड़ी काटकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान सागर मलिक और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास और चिराग की गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Comments are closed.