फरीदाबाद: होली रंग और उत्सव का त्योहार है। लोग इस दिन लोगों से प्रेम से मिलकर रंग लगाते हैं लेकिन शहर में कुछ सिरफिरे भी हैं जो जरा सी बात पर पिस्टल निकाल लेते हैं।एनआईटी एक बी ब्लॉक निवासी अश्वनी भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी दो बेटियां और बेटा सोमवार शाम घर के बाहर गली में खेल रहे थे। होली के उत्सव में बच्चे आने-जाने वाले लोगों पर पानी के गुब्बारे फेंक रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने एक कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। इस पर कार चालक ने एकदम से ब्रेक लगाया और गुस्से में लाल होकर गालियां देता हुआ बाहर निकल गया। युवक को गुस्से में देख बच्चे डरकर घर में घुस गए।
सिरफिरे युवक ने कार से पिस्टल निकाली और पीछा करते हुए बच्चों के घर तक पहुंच गया। आरोपी ने दरवाजे पर खड़े होकर बच्चों को गाली दी और पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बुरी तरह से डरे बच्चों ने मामले की जानकारी माता-पिता को दी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की हरकत कैद हो गई। आरोपी धमकी देने के बाद गाड़ी लेकर जा चुका था। पिता अश्वनी भाटिया ने मामले की गंभीरता को देख पुलिस में शिकायत दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी रामबीर ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है। सीसीटीवी में पिस्टल तानने वाले व्यक्ति की कार का नंबर व चेहरा साफ नहीं है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.