दिल्ली: होली का त्योहार और भांग की गोली या भांग की ठंडाई की चर्चा न हो ये थोड़ा मुश्किल लगता है। हालांकि यह परेशानी और हंसी का सबब तब बन जाता है, जब यह बात पुलिस तक पहुंच जाए। गुरुग्राम के एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और अब वह सोशल मीडिया पर लोगों के हंसी की वजह बन रहा है।दरअसल आज जोमैटो ने रोती हुई इमोजी के साथ में एक ट्वीट किया है।
इसमें जोमैटो ने बताया, कृपया कोई गुरुग्राम वाले शुभम से कहे कि् हम भांग की गोली डिलीवर नहीं करते। वो हमसे इसके लिए 14 बार कह चुका है।इस पर दिल्ली पुलिस ने भी मजेदार ट्वीट किया, अगर कोई शुभम से मिले तो कह दे कि भांग खाकर गाड़ी बिल्कुल न चलाए।अब इस पूरे वाकये पर सोशल मीडिया खूब मजे ले रहा है। एक यूजर ने भांग के दुकान की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि हे जोमैटो आप इनसे एमओयू साइन कर लो।
Comments are closed.