होली पर खाने को बकरा नही देने पर दबंगो ने बकरे की हत्या

संवाददाता- राजीव कुमार जैन रानू
मड़ावरा/ललितपुर। उत्तर प्रदेश में आसीन योगी आदित्यनाथ के पुनः सरकार में आते ही प्रदेश के अधिकतर बड़े-बड़े माफिया,गुंडा अपने-अपने बिल में घुस गए है,या फिर प्रदेश छोकडर अन्य प्रदेशों में रहने लगे है,ताकि उनका एवं परिवार का जीवन सकुशल संचालित हो,लेकिन गॉव में आज भी छुटभैया दबंग मौजूद है जो गॉव के भोलीभाले लोगो पर दबाब बनाकर अपना शौक पूरा करने में लगे है,लोगो द्वारा शौक पूरा नही करने पर उनके ऊपर अपना कहर बरफना शुरू कर देते,ऐसे दबंगो पर प्रशासन को उचित कार्यवाही करना चाहिए ताकि आम लोग इनके कहर से बच सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम ग्राम रजौला निवासी दुर्गाप्रसाद पाल पुत्र बुध्दा ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि दोपहर के समय अपनी बकरियां चरा रहा था तभी गॉव के ही निवासी हरगोविन्द एवं गोलू पुत्र पदम् लोधी आये और कहने लगे कि होली का त्योहार आ गया है मुझे खाने के लिए एक बकरा चाहिए,बकरा देने मना करने पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मेरी बकरियों को लाठी से पीटने लगे जिससे एक बकरे जिसकी उम्र करीब एक वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई एवं करीब चार-पांच बकरियां गम्भीर रूप से घायल है। साथ ही पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति काफी दबंग किस्म के है जो किसी भी समय मेरे साथ अप्रिय घटना घटित कर सकते है,मड़ावरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित व्यक्ति मृत बकरे को अपने साथ थाने लेकर आया लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मृत बकरे का पोस्टमार्टम नही कराया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More