राजाराम पाल हत्या: श्रद्धांजलि सभा आयोजित
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराएंगे: कैबिनेट मंत्री शैतान सिंह पाल
संवाददाता- रामेश्वर पाल सिमिरिया
ललितपुर। विगत 24 फरवरी को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद अन्तर्गत ग्राम मड़खेरा चदोखा में दबंगो द्वारा पाल समाज के युवा राजकुमार पाल की निर्मम हत्या कर दी थी एवं मृतक की मां गम्भीर रूप से घायल हो गई थी,जिसका इलाज झांसी में चल रहा है। आज मृतक राजारामपाल के गॉव में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री एवं अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने पहुँचकर मृतक के चित्र पर पुष्पर्पित किये। शोकसभा में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज के सभी साथियो को आगे आना होगा,साथ कहा कि दोषियों के विरुद्ध जब तक कठोर कार्यवाही नही की जाएगी पाल समाज चुप नही बैठेगा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिलकर घटना के बारे में अवगत कराएंगे एवं कड़ी सजा दिलाने की मांग करेगे,पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना समाज का कार्य है सभी एक जुट होकर आगे आये।
इस मौके पर सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद से पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत संचालन समिति एड. कपूर चन्द्र पाल,धनगर महासभा जिलाध्यक्ष शिक्षक हाकम पाल,वरिष्ठ नेता हरनारायण पाल,प्रेमनारायण पाल, सी.एल.पाल, युवा नेता,समाजसेवी रामेश्वर पाल सिमरिया,तुलसीराम पाल समेत मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पाल समाज के लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.