प्रयागराज: राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को गोलियों से भूनने वाले माफिया अतीक अहमद का बेटा असद फॉर्च्यूनर गाड़ी से भागा था। वहीं घटना के दौरान चारों तरफ बम बरसाने वाला शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम मेरठ जाने वाली रोडवेज की बस पर सवार होकर फरार हुआ था। एसटीएफ दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।एसटीएफ को शक है कि असद ने गुजरात या मुंबई में जाकर पनाह ली है। इसके दृष्टिगत दोनों राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। एसटीएफ की एक टीम को गुजरात भेजा जा चुका है। वहीं गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पश्चिमी यूपी के इटावा से लेकर सहारनपुर तक चार टीमें छापेमारी कर रही हैं।
दरअसल, गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के इशारे पर पश्चिमी उप्र के कुछ अपराधियों के लिए हत्याएं की हैं। इटावा में हुई एक हत्या में भी उसका नाम आया था। इसी वजह से एसटीएफ और प्रयागराज कमिश्नरेट की टीमें इटावा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर में उसे तलाश रही हैं।प्रयागराज की घटना के बाद डीआईजी अनंत देव की अस्थायी ड्यूटी एसटीएफ में लगाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने लखनऊ आकर काम शुरू कर दिया।घटना में शामिल सात शूटरों के साथ ही पुलिस को भी 13 मार्च को कोर्ट खुलने का इंतजार है। कोर्ट खुलने के बाद आत्मसमर्पण की कोशिश करने वाले शूटरों को दबोचने की रणनीति बनाई जा रही है। इसमें अतीक गिरोह की मदद करने वाले कुछ अधिवक्ता भी पुलिस के राडार पर हैं।
Comments are closed.