भाजपा से किसी सूरत में गठबंधन नहीं, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार: शिवपाल

0
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
प्रसपा किसी भी सूरत में भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी। हम पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। पिछड़ों, दलित, मुसलमानों, वंचित व गरीबों की लड़ाई को प्रसपा कमजोर नहीं होने देगी। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में ये बात कही।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर अभी तक सिर्फ प्रसपा ही उतरी है। संगठन ने राजभवन का घेराव किया है। 6 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर प्रसपा पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिससे किसानों को उचित मुआवजा और लाभकारी कीमत मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसानों और बेरोजगारों को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है। मुख्य प्रवक्ता सीपी राय ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को छोड़कर किसी भी दल से गठबंधन करने के लिए प्रसपा तैयार है।
गठबंधन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को अधिकृत किया गया है। पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में मंगलवार को इस पर अंतिम मुहर लग गई।
प्रसपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा को हराना चाहते हैं प्रसपा उनसे गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन सम्मानजनक स्थिति मिलने पर ही। सीपी राय ने बताया कि राज्य परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन मांगे गए हैं। प्रत्याशियों की पहली सूची 15 जनवरी तक जारी की जाएगी।
सीपी राय ने कहा कि कांग्रेसी नेता से शिवपाल सिंह यादव की वार्ता की खबर भ्रामक है। गोमती नगर में शूटिंग रेंज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस के एक बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन उनकी कोई वार्ता नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी में रहते हुए तीसरे मोर्चे को खड़ा करने का प्रयास किया था। बीजू जनता दल से लेकर दक्षिण भारत तक के छोटे-बड़े दल सपा के झंडे के नीचे आने के लिए तैयार थे लेकिन एक ‘खलनायक’ भाजपा से मिलकर उस संगठन को चकनाचूर कर दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More